Mon. Jul 28th, 2025

आज की बात

Online Breaking News

भारत को मिली गुड न्यूज! दुश्मनों के दांत खट्टे करने को फिर से तैयार हुआ ये हेलीकॉप्टर

भारत-को-मिली-गुड-न्यूज!-दुश्मनों-के-दांत-खट्टे-करने-को-फिर-से-तैयार-हुआ-ये-हेलीकॉप्टर

भारत को मिली गुड न्यूज! दुश्मनों के दांत खट्टे करने को फिर से तैयार हुआ ये हेलीकॉप्टर

Jammu Kashmir Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से शुरू हुई तनातनी के बीच एचएएल ने थलसेना और वायुसेना के एएलएच-ध्रुव हेलीकॉप्टर को फिर से उड़ाने की इजाजत दे दी है. इस साल जनवरी में भारतीय तटरक्षक बल का एक ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसके कारण एएलएच हेलीकॉप्टर के उड़ने पर रोक लगा दी गई थी.

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने एक बयान जारी कर बताया कि डिफेक्ट इन्वेस्टीगेशन कमेटी (डीआईसी) के सुझाव पर थलसेना और वायुसेना के एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) को फिर फ्लाइंग की परमिशन दे दी गई है. 

थलसेना ने करीब 75 एएलएच हेलीकॉप्टर को अटैक रोल में किया तब्दील
भारतीय सेना (थलसेना) के पास एचएएल द्वारा निर्मित कुल 145 हेलीकॉप्टर हैं. एएलएच हल्के हेलीकॉप्टर है जिन्हें सैनिकों की आवाजाही और सैन्य उपकरण के ट्रांसपोर्ट के लिए इस्तेमाल किया जाता है. थलसेना ने करीब 75 एएलएच हेलीकॉप्टर को अटैक रोल में भी तब्दील कर रखा है. भारतीय वायुसेना के पास भी करीब 70 एएलएच हेलीकॉप्टर हैं जो पिछले चार महीनों से ग्राउंडेड थे. 

नौसेना और तटरक्षक बल के एएलएच हेलीकॉप्टर की फ्लाइंग पर हालांकि अभी भी रोक लगी रहेगी. नौसेना के पास इस वक्त 40 ऐसे हेलीकॉप्टर है को कोस्टगार्ड (तटरक्षक) के पास 16 हेलीकॉप्टर है.

पिछले कुछ सालों में एएलएच हेलीकॉप्टर के क्रैश की कुछ बड़ी घटनाएं-
अक्टूबर 2024 में बिहार में राहत बचाव के काम में जुटे भारतीय वायुसेना का ALH हेलीकॉप्टर इंजन फेल होने के चलते पानी में डूब गया था.
2 सितंबर 2024 को कोस्ट गार्ड का एक हेलीकॉप्टर अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
4 मई 2023 जम्मू में हुए सेना के ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश में 2 पायलट और 1 टेक्नीशियन घायल हो गए.
8 मार्च 2023 को मुंबई तट पर नौसेना का ध्रुव हेलीकॉप्टर और 26 मार्च को कोच्चि में कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ था.
21 अक्टूबर 2022 को एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर का वेपनाइज्ड वर्जन रुद्र अरुणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें दो अफसर और तीन सैनिकों की मौत हो गई थी.
3 अगस्त 2021 में पठानकोट के पास रणजीत सागर डैम में क्रैश हुआ था, जिसमें दोनों पायलट की मौत हो गई थी.
2019 में नॉर्दन आर्मी कमांडर ले. जन रणवीर सिंह का हेलीकॉप्टर भी बुरी तरह से क्रैश हो गया था जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ था.

ये भी पढ़ें:

पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी का खुलासा, कहा- ‘AK-47 लेकर नहीं आए थे आतंकी, उन्हें दिए गए हथियार’

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM

Visit counter For Websites