Mon. Jul 28th, 2025

आज की बात

Online Breaking News

Kashmir Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशभर में गुस्सा है. इस हमले में 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. कांग्रेस नेता प्रियका गांधी वाड्रा के बाद अब सोनिया गांधी ने भी दुख जाहिर किया है.

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बयान जाहिर कर दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में निर्दोष पर्यटकों पर हुए नृशंस आतंकी हमले के बारे में जानकर मैं बहुत दुखी और स्तब्ध हूं. हिंसा का सहारा लेना कायरतापूर्ण कार्य है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मैं उन परिवारों का दर्द समझती हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और उनके प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करती हूं.’

‘हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए’

सोनिया गांधी ने अपने बयान में कहा, ‘पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है. हम इन विभाजनकारी और हिंसक ताकतों को हराने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. हमें अतीत में मौजूद आतंक के खिलाफ व्यापक सामाजिक सहमति बनाने के लिए काम करने की जरूरत है. यह जरूरी है कि हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और क्षेत्र में शांति बहाल हो.’

सोनिया गांधी से पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर दुख जाहिर किया था. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय एवं शर्मनाक कृत्य है. निहत्थे-निर्दोष आम नागरिकों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ अपराध है. यह पूरी तरह अस्वीकार्य है. पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और कड़े स्वर में इसकी निंदा करता है. 

श्रीनगर पहुंच गए गृहमंत्री अमित शाह

मंगलवार शाम को श्रीनगर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उप राज्यपाल मनोज सिन्हा और सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बुधवार (23 अप्रैल, 2025) को सुबह अमित शाह घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जानेंगे. आतंकियों की धरपकड़ के लिए सेना कश्मीर में सर्च ऑपरेशन चला रही है. आतंकियों की घेराबंदी को लेकर जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित किया गया है.

ये भी पढ़ें:

‘भगदड़ मच गई थी, लोग नंगे पैर भाग रहे थे’, चश्मदीद ने बताया पहलगाम आतंकी हमले के बाद कैसा था मंजर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM

Visit counter For Websites