
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान क्या पाकिस्तान ने मार गिराए भारत के फाइटर जेट? विक्रम मिसरी ने दिया
Foreign Secretary Vikram Misri on Pakistan’s Claim: पाकिस्तान और PAK के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में 9 आतंकी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए हमलों के बाद शहबाज सरकार पूरी तरह बौखला गई है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत की जवाबी कार्रवाई के बारे में संसद में बताते हुए कई झूठे दावे भी किए. इस दौरान यह भी दावा किया गया कि उसने भारतीय लड़ाकू विमानों को निशाना बनाकर मार गिराया है.
वहीं, भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने गुरुवार (8 मई) को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के भारतीय विमानों को मार गिराने के झूठे दावों को सिरे से खारिज कर दिया और इस्लामाबाद के झूठ के लंबे इतिहास की भी पोल खोल दी.
विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान की खोल दी पोल
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “इसमें कोई हैरान की बात नहीं है. क्योंकि पाकिस्तान वो देश है, जिसमें पैदा होते ही झूठ बोलना शुरू कर दिया था. 1947 में आजादी के बाद पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर पर दावा किया था. हैरानी की बात थी कि उन्होंने ये झूठ किसी साधारण व्यक्ति से नहीं, बल्कि संयुक्त राष्ट्र की कहा था.”
मिस्री ने कहा, “पाकिस्तानी सेना ने संयुक्त राष्ट्र से कहा था कि जम्मू-कश्मीर से हमारा (भारत का) कोई लेना-देना नहीं है और यह झूठे दावों की सिलसिला पिछले 75 सालों से लगातार जारी है.”
नीलम-झेलम डैम पर हमले को लेकर भी किए झूठ दावे
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से किए गए एक और झूठे दावे का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने झूठे दावे करना शुरू कर दिया कि हमने PoK में नीलम-झेलम डैम को अपना निशाना बनाया है. जो पूरी तरह से मनगढ़ंत और सरासर झूठ है.”
इसके बाद विक्रम मिस्री ने सख्त लहजे में कहा, “अगर पाकिस्तान का यह दावा भारत में इसी तरह के बुनियादी संरचनाओं को नुकसान पहुंचाने की योजना है, तो इसके बाद होने वाले परिणाम के लिए पूरी तरह से सिर्फ और सिर्फ पाकिस्तान ही जिम्मेदार होगा.”
More Stories
यूपी-बिहार में डोली धरती, जानें देश में आया कितना भीषण भूकंप?
रात के अंधेरे में कहां कांपी धरती, आया भयानक भूकंप, घरों से निकलकर भागे लोग