Sun. Jul 27th, 2025

आज की बात

Online Breaking News

‘आज भारत की ताकत सिर्फ हमारे हथियार ही नहीं, बल्कि हमारी एकता भी है’, अमरावती में बोले PM मोदी

‘आज-भारत-की-ताकत-सिर्फ-हमारे-हथियार-ही-नहीं,-बल्कि-हमारी-एकता-भी-है’,-अमरावती-में-बोले-pm-मोदी

‘आज भारत की ताकत सिर्फ हमारे हथियार ही नहीं, बल्कि हमारी एकता भी है’, अमरावती में बोले PM मोदी

PM Modi Visit Amravati: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (2 मई, 2025) को अमरावती में आयोजित कार्यक्रम में पाकिस्तान को परोक्ष रूप से संदेश देते हुए कहा कि आज भारत की ताकत सिर्फ हमारे हथियार ही नहीं हैं, बल्कि हमारी एकता भी है.

पीएम मोदी ने यहां एक कार्यक्रम में 58,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिसमें नई राजधानी अमरावती का निर्माण फिर से शुरू करना शामिल है. अमरावती आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू का ड्रीम प्रोजेक्ट है. उन्होंने कहा कि अमरावती सिर्फ एक शहर नहीं है, बल्कि यह आंध्र प्रदेश को एक विकसित राज्य में बदलने की शक्ति है. 

‘प्रधानमंत्री ने 94 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया’
प्रधानमंत्री मोदी ने 94 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिनमें राजधानी शहर के संस्थान, राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे उन्नयन और रक्षा संबंधी प्रतिष्ठान शामिल हैं. इस अवसर पर मोदी ने घोषणा की, कि वह मुख्यमंत्री नायडू के निमंत्रण पर 21 जून को राज्य में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे.

प्रधानमंत्री ने 5,028 करोड़ रुपये की लागत वाली 9 केंद्रीय परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी, जिनमें कृष्णा जिले के नागयालंका में डीआरडीओ का मिसाइल परीक्षण केंद्र (1,459 करोड़ रुपये), वाइजैग में एकता मॉल (100 करोड़ रुपये), गुंटकल-मल्लप्पा गेट रेल ओवरब्रिज (293 करोड़ रुपये) और छह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं (3,176 करोड़ रुपये) शामिल हैं.

‘देश के अनेक शहरों में एकता मॉल बनाए जा रहे हैं’
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के वैज्ञानिक समुदाय की सराहना करते हुए कहा कि हमने डीआरडीओ की नई मिसाइल परीक्षण रेंज की आधारशिला रखी है. नागयालंका में बनने जा रही नवदुर्गा टेस्टिंग रेंज, मां दुर्गा की तरह देश की रक्षा क्षमताओं को शक्ति देगी. उन्होंने कहा कि आज भारत की ताकत सिर्फ हमारे हथियार ही नहीं हैं, बल्कि हमारी एकता भी है. एकता का यही भाव, हमारे एकता मॉल में मजबूत होता है. देश के अनेक शहरों में एकता मॉल बनाए जा रहे हैं. मुझे खुशी है कि अब विशाखापत्तनम में भी एकता मॉल बनेगा. इस एकता मॉल में, देशभर के कारीगरों, हस्तशिल्पियों के बने प्रोडक्‍ट्स एक ही छत के नीचे मिलेंगे. ये भारत की विविधता से सबको जोड़ेगा. एकता मॉल से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी और एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना भी और अधिक मजबूत होगी.

अमरावती के निर्माण को फिर से शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री ने 49,000 करोड़ रुपये की 74 परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिसमें विधानसभा, सचिवालय और उच्च न्यायालय भवनों और न्यायिक आवासीय क्वार्टर के साथ-साथ 5,200 परिवारों के लिए आवासीय भवनों का निर्माण शामिल है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने 254 करोड़ रुपये की तीन रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया. इसके अलावा मोदी ने 3,860 करोड़ रुपये की आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस अवसर पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) नीत राजग सरकार के 2047 तक राज्य को 2.4 हजार अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था में बदलने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य का जिक्र करते हुए कहा कि हम सभी जानते हैं कि इंद्रलोक की राजधानी का नाम अमरावती था और अब अमरावती आंध्र प्रदेश की राजधानी है. यह महज संयोग नहीं है. स्वर्ण आंध्र के निर्माण के लिए यह एक अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा कि स्वर्ण आंध्र विकसित भारत के मार्ग को मजबूत करेगा और अमरावती इसके नजरिये को ऊर्जा देगा.

‘हमने एनटीआर का सपना पूरा कर दिया’
पीएम मोदी ने कहा कि हमें अमरावती को आंध्र प्रदेश को विकसित भारत का विकास इंजन बनाने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा. हमने एनटीआर का सपना पूरा कर दिया है. चंद्रबाबू, भाई पवन कल्याण, हमें यह करना है और हमें ही यह करना है.पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब उन देशों में शामिल है जहां बुनियादी ढांचे का तेजी से आधुनिकीकरण हो रहा है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत का निर्माण चार स्तंभों – गरीब, किसान, युवा और महिला शक्ति पर किया जाएगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2009 से 2014 के बीच आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का संयुक्त रेल बजट 900 करोड़ रुपये से कम था, जबकि आज अकेले आंध्र प्रदेश का रेल बजट 9,000 करोड़ रुपये से अधिक है.

ये भी पढ़ें:

तीन भारतीयों को इंडोनेशिया में मिली फांसी की सजा, दिल्ली हाई कोर्ट ने मदद के लिए भारतीय दूतावास को दिए निर्देश

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM

Visit counter For Websites