Sun. Jul 27th, 2025

आज की बात

Online Breaking News

‘शहबाज शरीफ धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का’, PAK आर्मी पर भड़का इमरान खान की पार्टी का नेता

‘शहबाज-शरीफ-धोबी-का-कुत्ता-न-घर-का-न-घाट-का’,-pak-आर्मी-पर-भड़का-इमरान-खान-की-पार्टी-का-नेता

‘शहबाज शरीफ धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का’, PAK आर्मी पर भड़का इमरान खान की पार्टी का नेता

PTI Leader Abdul Samad Yaqoob: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम कस्बे  में बैसरन घाटी में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले को लेकर हर तरफ विरोध प्रदर्शन जारी है. भारत के लोग इस आतंकी हमले में पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर काफी आक्रोशित हैं और लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. भारत के अलावा दुनिया के कई अन्य देशों ने भी इस आतंकी हमले की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ भारत के प्रति समर्थन दिया है.

वहीं, इस बीच पाकिस्तान के ही एक नेता ने पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता अब्दुल समद याकूब ने पहलगाम आतंकी हमले पर बात करते हुए एक बड़ा बयान दिया है.

‘शहबाज शरीफ धोबी का कुत्ता’

रिपब्लिक टीवी से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की चर्चा करते हुए पाकिस्तान नेता ने कहा, “शहबाज शरीफ धोबी का कुत्ता न घर का, न घाट का.” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई हैं. लेकिन दोनों के नजरिए और एटिट्यूड में बहुत बड़ा फर्क है. 1999 में जब भारत-पाकिस्तान के बीच कारगिल का युद्ध हुआ था, तब नवाज शरीफ ने उसका विरोध किया था. लेकिन शहबाज शरीफ के साथ मसला ही अलग है.”

उन्होंने कहा, “अगर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पाकिस्तानी सेना के अध्यक्ष जनरल आसिफ मुनीर यह कह दे कि ‘आओ मेरे कुत्ते के साथ बैठो’, तो इस पर शहबाज शरीफ की प्रतिक्रिया यह होगी कि ‘सर, चेन लगाकर बैठना है या बगैर चेन के बैठना है’.”

PTI नेता ने नवाज शरीफ की तारीफ की

पीटीआई नेता अब्दुल समद याकूब ने इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के भाई नवाज शरीफ की तारीफ की. याकूब ने कहा, “नवाज शरीफ बेशक हमारे राजनीतिक विरोधी हैं, लेकिन जब भारत के साथ मसला आता है, तो नवाज शरीफ का व्यवहार काफी अच्छा रहा है.”

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM

Visit counter For Websites