Sun. Jul 27th, 2025

आज की बात

Online Breaking News

CWG घोटाले में ED ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट, जांच बंद; जयराम रमेश बोले- माफी मांगे केजरीवाल और पीएम मो

cwg-घोटाले-में-ed-ने-दाखिल-की-क्लोजर-रिपोर्ट,-जांच-बंद;-जयराम-रमेश-बोले-माफी-मांगे-केजरीवाल-और-पीएम-मो

CWG घोटाले में ED ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट, जांच बंद; जयराम रमेश बोले- माफी मांगे केजरीवाल और पीएम मो

CWC Scam Closer Report: दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार (28 अप्रैल, 2025) को राष्ट्रमंडल खेल घोटाले को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ईडी की तरफ से दायर की गई क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है. इसे लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. जयराम रमेश ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि कांग्रेस पार्टी पर लगाए गए झूठे आरोपों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस और देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.

जयराम रमेश ने कहा कि 2014 से पहले बीजेपी और अरविंद केजरीवाल ने मिलकर 2 जी घोटाला और राष्ट्रमंडल खेल घोटाले जैसे झूठे नरेटिव गढ़े, ताकि कांग्रेस को बदनाम किया जा सके. उन्होंने आगे कहा कि सबसे ईमानदार दो नेता डॉक्टर मनमोहन सिंह और शीला दीक्षित को झूठे आरोप लगाकर बदनाम किया गया.

‘दोनों ही आरोप झूठे थे’
जयराम रमेश ने कहा कि 2जी को लेकर पहले ही कोर्ट का फैसला आ चुका है और अब कॉमनवेल्थ घोटाले जैसे झूठे मामले में भी ईडी की क्लोजर रिपोर्ट को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. इससे साबित होता है कि ये दोनों ही आरोप झूठे थे.

‘उनके झूठ धराशायी हो चुके हैं’
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज ED ने तथाकथित कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) घोटाले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी. सालों तक बीजेपी के इकोसिस्टम ने 2G, CWG, रॉबर्ट वाड्रा और कोयला मामलों को लेकर कांग्रेस को बदनाम करने के लिए झूठ का हथियार बनाया. आज सच्चाई मजबूती से खड़ी है और उनके झूठ धराशायी हो चुके हैं.

‘क्या अब प्रधानमंत्री देश से माफी मांगेंगे’? 
पवन खेड़ा ने कहा कि ये मामले कभी न्याय के लिए नहीं थे, ये केवल राजनीतिक प्रताड़ना, सुर्खियों में बने रहने और अपनी असफलताओं से ध्यान भटकाने का षड्यंत्र थे. इन गढ़े हुए मामलों का पतन सिर्फ कानूनी विजय नहीं है, बल्कि भाजपा की झूठे विमर्श की राजनीति पर एक नैतिक और राजनीतिक अभियोग है. सच टीवी स्टूडियोज में चिल्लाता नहीं है, वह शांति से, सशक्त रूप से सामने आता है. उन्होंने आगे कहा कि क्या अब प्रधानमंत्री देश से माफी मांगेंगे? क्या अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता से माफी मांगेंगे?

ये भी पढ़ें:

2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट का फैसला, ‘अपराध के नहीं मिले कोई सबूत’

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM

Visit counter For Websites