Mon. Jul 28th, 2025

आज की बात

Online Breaking News

पहलगाम हमले के आतंकियों पर खौला असदुद्दीन ओवैसी का खून, गाली देते हुए बोले- कुत्ते-कमीनों…

पहलगाम-हमले-के-आतंकियों-पर-खौला-असदुद्दीन-ओवैसी-का-खून,-गाली-देते-हुए-बोले-कुत्ते-कमीनों…

पहलगाम हमले के आतंकियों पर खौला असदुद्दीन ओवैसी का खून, गाली देते हुए बोले- कुत्ते-कमीनों…

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में पर्यटकों पर हमला करने वाले आतंकियों पर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी जमकर बरसे. हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने गुस्से में कहा, “आईएसआई, आईएस की आईडियोलॉजी पर चलवे वाले कुत्ते-कमीने ने लोगों से नाम और मजहब पूछकर गोली मारा. उन्होंने इसे मानवता पर हमला बताया.”

कश्मीर हमारा अटूट हिस्सा है- ओवैसी

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “पहलगाम में आतंकवादी दहशतगर्दों ने जो बर्बरयत के मजायरे किए हैं वो नाकाबिले बयान है वो तकलीफ देह हैं. उनलोगों ने हैवानात और बदतरीन जानवरों से भी ज्यादा गिरी हुई हरकत की है. किसी के मजहब का नाम पूछकर उनकी जान लेना ये सरासर जुल्म है. कश्मीर हमारा अटूट हिस्सा है और हमेशा रहेगा. कश्मीर की जमीन पर बसने वाले लोग भी हमारे अटूट हैं.”

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “जो लोग सोशल मीडिया बदगुमानी और जहर फैला रहे हैं वो पाकिस्तान को और लश्कर-ए-तैयबा को खुश कर रहे हैं. वो (आतंकी) चाहते हैं कि कोई हिंदू कश्मीर नहीं आ सकता है. सोशल मीडिया पर इस तरह की बकवास करके आप उन्हें कामयाब कर रहे हैं. हमने तो इंडस वाटर ट्रीटी को भी खत्म कर दिया. अब यह बताइए पानी कहां रखेंगे.”

सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए असदुद्दीन ओवैसी

पहलगाम आतंकवादी हमले पर केंद्र सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हुए. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि संसद में सदस्यों की संख्या पर गौर किए बिना सभी राजनीतिक दलों को पहलगाम मुद्दे पर होने जा रही सर्वदलीय बैठक में आमंत्रित किया जाए.

इससे पहले ओवैसी ने पोस्ट में कहा, ‘‘चाहे वह एक सांसद वाली पार्टी हो या 100, दोनों भारतीय नागरिकों की ओर से चुनी गई हैं और ऐसे महत्वपूर्ण मामले पर उनकी बात सुनी जानी चाहिए. यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि राष्ट्रीय मुद्दा है. सब की बात सुनी जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें:

पहलगाम आतंकी हमला: ‘कोई भी कार्रवाई करें, सरकार का पूरा समर्थन’, सर्वदलीय बैठक के बाद बोले राहुल गांधी

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM

Visit counter For Websites